गोड्डा, अक्टूबर 12 -- मेहरमा, एक संवाददाता शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी आलोक वरण केसरी ने प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमजोरा पिरोजपुर में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया एवं पंचायत के मुखिया अनंत लाल यादव तथा पंचायत सचिव पवन गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार, बीपीओ साहब लाल हांसदा, कनीय अभियंता हेमंत कुमार, मनीष कुमार एवं मुकेश कुमार मौजूद थे। एसडीओ श्री केसरी ने पंचायत में संचालित बागवानी एवं अबुआ आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक एवं दो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी,सेविका तथा सहायिका से बच्चों को मिलने वाले पोषाहार की जानकारी ली। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे...