लखनऊ, फरवरी 14 -- मोहनलालगंज में तीन साल से जमे एसडीओ को अमौसी चीफ ने शुक्रवार को हटा दिया। एसडीओ को बचाने में कुछ अधिकारी आखिर तक जुटे रहे। लिहाजा उन्हें जिले से बाहर भेजने के बजाय जोन में ही तैनाती दी गई है। मोहनलालगंज सबडिवीजन की जिम्मेदारी नादरगंज मीटर लैब के एई आशुतोष वर्मा को सौंपी गई है। दिसंबर 2021 में मोहनलालगंज सब डिवीजन का चार्ज संभालने के बाद तीन वर्ष तक एसडीओ इसी सब डिविजन में डटे रहे। इस अवधि में जेई से लेकर एक्सइएन तक के तबादले हुए, लेकिन एसडीओ का सब डिविजन तक नहीं बदला गया। पूर्व एसई योगेंद्र कुमार सिंह ने 29 अक्तूबर को चीफ ऑफिस को पत्र भेजकर एसडीओ को चार्जशीट देने और गैर जनपद तबादला करने की संस्तुति की। इसके तीन माह बाद भी पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। मामला सुर्खियों में आने के बावजूद कुछ अधिकारी एसडीओ को बचाने की जु...