अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर। उपभोक्ताओं को चुस्त-दुरूस्त विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता कम करने के निर्देश एक्सईएन विद्युत वितरण खंड आशीष यादव ने सभी उपखंड अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने लोड बैलेंसिंग कराने, परिवर्तक के आयल का टॉपअप कराने, अर्थिंग की उपस्थिति व कार्यशीलता सुनिश्चित करने, सभी स्थानों पर फ्यूज बाक्स के साथ परिवर्तकों के चारों तरफ तीन से चार मीटर परिधि में झाड़ियों को हटाने के साथ एलटी लाइन के ढीले तारों को ठीक कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लारपरवाही शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की संतुति कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...