गढ़वा, अप्रैल 11 -- गढ़वा। धर्म रक्षा वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ संजय कुमार से मिलकर पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा। मांग पत्र में गौ हत्या बंद कर गौ मांस बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई करने, मांसाहारी दुकानों को भीड़ वाले इलाके से दूर बाजार बनाकर उन्हें वहां स्थानांतरित करने, ऊंचरी श्मशान घाट की भूमि पर समुदाय विशेष के जमाबंदी को रद्द कर चहारदीवारी का निर्माण करने की मांग शामिल है। मांग पत्र सौंपने वालों में उपेन्द्र सिंह, रमेश कुमार दीपक, सत्यनारायण सिंह, कौशल कांत कुमार, शुभम चौबे, चंदन स्वामी, करण चंद्रवंशी, शंकर माली, चंदन गुप्ता, भोला गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...