महाराजगंज, अप्रैल 18 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज अंतर्गत ड्यूटी पर तैनात उप प्रभागीय वनाधिकारी (एसडीओ) एसके सिंह को जान से मारने की धमकी के आरोप में गुरूवार को पुरन्दरपुर थाने में दो आरोपित युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसडीओ की तहरीर पर हुई है। इस घटना से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश है। उप प्रभागीय वनाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह क्षेत्रीय निरीक्षण के बाद अपने सरकारी वाहन से कार्यालय एकमा लक्ष्मीपुर लौट रहे थे। तिनकोनिया जंगल के समीप दो संदिग्ध युवक उन्हें दिखाई दिए। पूछताछ पर दोनों ने बदसलूकी किया। जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने बीच सड़क पर वाहन का रास्ता रोक हमला का प्रयास किया। पुरन्दरपुर थाना प्रभा...