दुमका, अक्टूबर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो और नगर थाना की पुलिस ने बुधवार को शहर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सन शाइन गली में दो दुकानों को जबकि अग्रसेन भवन रोड में श्रवण स्टोर नामक एक दुकान कुल तीन दुकानों को सील किया गया। इस बाबत एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि बगैर लाइसेंस के पटाका बेचना गैरकानूनी है। जिन दुकानों को सील किया गया है उसमें से किसी के भी पास पटाका बेचने का लाइसेंस नहीं है। उन्होंने कहा की सघन अधिवास वाले क्षेत्र में पटाखा बेचने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दीपावली के समय दुमका के चौक चौराहों, गली मोहल्ले में पटाखा की दुकान सज गई है। बगैर लाइसेंस लिए पटाखा की बिक्री वह भी सघन अधिवास क्षेत्र में किए जाने की सूचना जिला प्रशासन को मिली...