बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- बुलंदशहर। पावर कॉरपोरेशन की महिला एसडीओ के नाम गाना गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि निजीकरण के खिलाफ लखनऊ जाते समय एक जेई ने महिला एसडीओ के नाम पर गाना गाया था। जांच के बाद जेई को निलंबित कर दिया गया। वहीं हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक से महिला एसडीओ ने लिखित शिकायती पत्र भेजा था। पूरे मामले में एमडी के निर्देश पर जांच करने के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने वायरल वीडियो की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी। बताया जा रहा है कि टीम ने जांच में जेई को दोषी मानते हुए रिपोर्ट में कार्रवाई की संस्तुति की। अब पश्चिमांचल की एमडी ईशा दुहन ने जेई संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है। हालांकि जेई ने अभी तक कोई आदेश नह...