सीतामढ़ी, जुलाई 2 -- परसौनी। जनवितरण प्रणाली में लगातार मिल रही शिकायत पर मंगलवार को बेलसंड एसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के देमा पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली दुकान की गंभीरता से जांच की। जांच के दौरान एसडीओ को कई अनियमितता मिली। एसडीओ वंदना सिन्हा ने बताया कि जांच में कई डीलर का कार्य संतोषप्रद था। वहीं देमा पंचायत के धोधनी गांव में डीलर शैलेन्द्र राज के दुकान में जांच के दौरान स्टॉक व वितरण पंजी में काफी अनियमितता पायी गयी है। साथ ही पंजी के अनुसार गोदाम में स्टॉक से ज्यादा अनाज का भंडार पाया गया। बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा अंगूठा का निशान लेने के बावजूद भी डीलर द्वारा अनाज का वितरण नही किया गया था, जो अनियमितता को दर्शाता है। एसडीओ ने कहा कि अनियमितता को लेकर डीलर शैलेन्द्र राज को स्पष्टीकरण भेजा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नही पाये जाने पर...