रामपुर, दिसम्बर 30 -- गंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एसडीओ के चालक की मौत के मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार की शाम को एक ट्रक पहाड़ी गेट पर बोलेरो के ऊपर पलट गया था। इस हादसे में खौद बिजली विभाग के एसडीओ के चालक घेर रहमत खां निवासी फिरासत खां की मौत हो गई थी। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें लोगों ने कई तरह के आरोप लगाए थे। लोगों का कहना था कि दिन में मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद नहीं होता है। उधर,हादसे के बाद चालक के बेटे शाहरूख खां ने तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक चालक यूपी 22 टी 2454 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...