उन्नाव, मई 24 -- उन्नाव। बिल संसोधन के नाम पर हेरफेर मामले में अब एक्सईन सिटी ने चार सदस्यीय टीम बनाई है। यह टीम अगले एक सप्ताह में पिछले कार्यकाल की जांच कर रिपोर्ट देंगे। एसडीओ ने जुलाई 2024 से ज्वाइन किया तब से अब तक बिल संसोधन के मामले की क्रॉस जांच भी होगी। बिजली निगम में बिल रिवीजन का खेल काफी पुराना है। निगम के कुछ बाबू-एसडीओ-जेई सेटिंग कर बिल सुधार के नाम पर रकम को काफी कम कर देते हैं। इसमें उपखंड अधिकारी तक खेल में शामिल होते। जानकर बताते है, की कम रकम की फाइल संबंधित अफसर के पास भेजी जाती है। अफसर इसे अपने सिस्टम में फीड कर देता है। इसके बाद कम बिल को ही उपभोक्ता का पक्का बिल मान लिया जाता है। इस आधार पर उपभोक्ता से रुपये जमा कराकर बिल को शून्य कर दिया जाता है। ऐसा ही मामला शहर खण्ड यानी प्रथम इलाके से जुड़े बिछियासब स्टेशन में ए...