जहानाबाद, अप्रैल 22 -- सभी को पृथ्वी के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करना चाहिए पृथ्वी न सिर्फ मानव जीवन के लिए बल्कि करोड़ों जीव जंतुओं का आश्रय स्थल है जहानाबाद, निज संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार के प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के युवाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 50 से अधिक पौधे अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय परिसर में लगाए गए। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं जिले वासियों को देते हुए कहा कि सभी को पृथ्वी के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति से हर म...