बेगुसराय, जुलाई 25 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। समसा दो पंचायत के मकदमपुर रखौत टोला में वर्षों से सर्वे सड़क पर अतिक्रमण था। ग्रामीणों के लिए खेत खलिहान तक जाने का रास्ता बंद हो चुका था। विवश होकर गांव के ही नरेश कुमार ने तेघड़ा अनुमंड पदाधिकारी राकेश कुमार के यहां आवेदन देकर गुहार लगायी थी। अनुमंडल न्यायालय में कुछ दिन मामला चलने के बाद अतिक्रमण मुक्त करवाने का फैसला पारित किया गया। इसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रुप में एम.ओ.शैलेन्द्र कुमार सिंह को नियुक्त कर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा कर उक्त अतिक्रमण जमीन को मुक्त करवाते हुए रास्ता बनवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...