चतरा, मई 26 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज के अध्यक्षता मे सिमरिया चौक को ट्रैफिक एवं कचरा मुक्त बनाए रखने को लेकर बैठक किया। प्रखंड सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानदार, वाहन एजेंट शामिल हुए। इस दौरान पूर्व में प्रशासन के द्वारा साफ - सफाई अभियान चलाते हुए व्यापारी संघ से चौक पर साफ-सफाई रखने हेतु अपील किया गया था। परंतु प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि दुकानदार सफाई नही करते है। अधिकतर फल दुकानों के पास गंदगी का अंबार लगा रहता है। दुकानदारों को अपनी दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान के सामने डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया। सिमरिया चौक एवं नव निर्मित पार्क में साफ-सफाई हेतु शुल्क निर्धारित करने एवं साफ- सफाई के उल्लंघन करने पर दंड लगाए जाने पर चर्चा की गई। इस हेतु मुखिया ग्राम पं...