गया, जनवरी 13 -- शेरघाटी के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे स्थानीय एसडीओ मनीष कुमार की पहल पर मोहनपुर थाने में एक किशोरी की शिकायत पर चार हफ्ते के बाद गैंगरेप के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। इससे पूर्व पुलिस ने पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों को आवेदन में नाम-पते के साथ ई-मेल आईडी दर्ज नहीं होने का बहाना बनाकर थाने से चलता कर दिया था। पुलिस के इस रवैये से परेशान पीड़ितों ने शेरघाटी में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से मामले की शिकायत की थी। एसडीओ ने इस शिकायत पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। इसी बीच लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के दफ्तर को भेजी गई सूचना में मोहनपुर पुलिस ने सामुहिक दुष्कर्म की शिकायत पर बरहेता गांव के पंकज पासवान और अरविंद दास न...