गंगापार, नवम्बर 21 -- विकास खण्ड उरुवा के उपखण्ड अधिकारी एसपी मिश्रा टीम के साथ क्षेत्र के सिरसा, रामनगर, पकरी सेवार बाजार में पहुंचे तो बिजली उपभोक्ताओं में हड़कम्प की स्थिति हो गई। एसडीओ ने बड़े बकायेदारों की लाइन कटवा दी। कहाकि जब तक बकाये का भुगतान नहीं हो जाता किसी भी दशा में कनेक्शन न जोड़ा जाय। एसडीओ ने बताया कि तीनों बाजारों में 35 कनेक्शन धारकों से कुल एक लाख 20 हजार रुपये की वसूली हुई। चार उपभोक्ताओं के बिजली लोड बढ़ाए गए। बताया कि बकायेदारों के लिए शासन की ओर से अधिभार पूरी तरह एक दिसम्बर से योजना के तहत माफ रहेगा। इसके अलावा मूल धन में 25 प्रतिशत की छूट एक निश्चित सीमा तक रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...