बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- एसडीओ की जांच में अस्पताल में अवैध कब्जा की खुली पोल चिकित्सक को 24 घंटे में अतिक्रमण मुक्त कराने का दिया आदेश एसडीओ ने रहुई प्रखंड के अंबा अस्पताल, पीडीएस दुकान की जांच की फोटो : रहुई एसडीओ : रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत सरकार भवन की बुधवार को जांच करते एसडीओ काजले वैभव नितिन व अन्य। रहुई, निज प्रतिनधि। एसडीओ की जांच में अंबा अस्पताल के दो कमरें का अबैध कब्जा की पोल खुल गयी। एसडीओ काजले वैभव नितिन ने बुधवार को अंबा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, अंबा पंचायत सरकार भवन व अंबा पंचायत के तीन जनवितरण दूकानों की जांच की। अस्पताल के दो कमरें में अबैध कब्जा देख दंग रह गए। बताया जाता हैं कि अस्पताल के दो कमरें पर अबैध कब्जा कर रह रहा था। एसडीओ ने बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार पटेल से जानका...