हमीरपुर, मई 24 -- राठ, संवाददाता। क्षेत्र के किसान नलकूप कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। पैसा जमा होने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिल रहे। प्रतिदिन कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद किसान मायूस होकर लौट जाते हैं। मवई गांव के जगदेव, भैंसाय के रामकृपाल ने बताया कि नलकूप कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग में पैसे जमा कर चुके हैं। जिसके बाद भी उन्हें कनेक्शन नहीं मिल रहा है। इसी प्रकार पहाड़ी गढ़ी के धम्मू उर्फ धमरुआ, सैदपुर के विक्रम, टोला के शंकरलाल ने बताया नलकूप कनेक्शन के लिए पहली रशीद कटा चुके हैं। जिसके बाद आगे की कार्रवाई लटकी हुई है। किसानों ने बताया कि एसडीओ की आईडी जारी न होने के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। करीब एक महीने से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कनेक्शन न मिलने से धान की फसल की रोपाई नहीं हो पा रही है। एक्सईएन आरक...