गुमला, जून 12 -- सिसई, प्रतिनिधि। एसडीओ राजीव नीरज की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंडस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीओं ने आपूर्ति, अंचल, स्वास्थ्य, मनरेगा, शिक्षा, पेयजल व जेएलएलपीएस सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित-क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। एसडीओं ने कल्याणकारी योजना-स्कीम की पारदर्शिता व प्रावधान के तहत ससमय संचालन का निर्देश दिया। साथ ही नियमित रूप से योजना की निरीक्षण के साथ-साथ जन सरोकार से जुड़े मुद्दें-मसलें पर पूरी संजीदगी के साथ पहल करने का निर्देश दिया। पेयजल की समस्या को दूर करने के साथ-साथ समय पर राशन वितरण सुनिश्चित करने को कहा। इसी कड़ी में एसडीओं ने स्कूलों में उसके पोषक क्षेत्र के बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन पूरा करने के साथ मौसमी बीमारी को लेकर सजग-सक्रिय रहने का निर्देश दिया। बैठक में सीओ नितेश रौशन खलखो क...