सीवान, जनवरी 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्धारित समय पर श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के सचिव, कोषाध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता ने एक बार फिर इन लोगों से आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने को कहा है। सदर एसडीओ ने बताया कि 2 जनवरी को संपन्न हुई प्रबंध समिति की बैठक कार्यवाही में तीन दिनों के अंदर बैठक से संबंधित सभी दस वर्षों का एजेंडा 2015 से 2025 तक, 2015 से 2025 तक की सभी अद्यतन रोकड़ बही, बिल बुक, बैंक विवरणी, विगत दस वर्षों की आय-व्यय विवरणी व गौशाला के सभी सदस्यों का नाम, पिता का नाम, पत्ता, फोन नंबर, सदस्यता तिथि व सदस्यता शुल्क के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। इस संदर्भ में 10 जनवरी शनिवार तक आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर अंतिम मौका देते हुए तीन दिनों के अंदर संबंधित का...