पलामू, दिसम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना, अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार दास और जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में बुधवार को चैनपुर एवं रामगढ़ थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर संचालित अवैध क्रशर और ईंट भट्ठों का और चक्र निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि एक ईंट भट्ठा और एक क्रशर बिना रॉयल्टी और अनुमति के अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। रामगढ़ प्रखंड के बलहिया गांव में चल रहे अवैध क्रशर को मौके पर ध्वस्त कर दिया गया। बेड़मा बभंडी पंचायत के चौपरिया गांव में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे को भी तोड़ दिया गया। सलतुआ पंचायत में संचालित दर्जनों ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खुरा खुर्द स्थित एक ईंट भट्ठे में रॉयल्टी जमा नहीं करने की बात सामने आई, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर म...