हजारीबाग, जनवरी 1 -- बरही, प्रतिनिधि। नये साल के उमंग उत्साह में लोगों से सुरक्षा में कोई चुक नहीं हो इसी बात को लेकर बरही एसडीओ जोहन टुडु और एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बरही के पिकनिक स्पॉटों का निरीक्षण किया। साल के अंतिम दिन बुधवार को जवाहर घाट और पदमा इचाक के बीच स्थित चमेली झरना का निरीक्षण किया। नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं।अधिकारियों ने सबसे पहले पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया। पिकनिक के दौरान होने वाले प्रत्येक गतिविधियों, स्नान घाटों पर पानी की गहराई तथा सैलानियों के डूबने की आशंका आदि का आकलन किया। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर पिकनिक के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पिकनिक स्थलों पर गश्त लगाती रहेगी। सभी पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने खास निर्देश दिया कि नये वर्ष के उमंग में...