चतरा, अप्रैल 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। कौलेश्वरी पर्वत पर रामनवमी त्योहार के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले का विधि व्यस्था का निरीक्षण किया गया। इसको लेकर मां कौलेश्वरी विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ मो जहूर आलम और एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन दल बल के साथ पहुंचे। इस मौके पर स्थानीय सीओ सह मां कौलेश्वरी विकास प्रबंधन समिति के सचिव अरुण कुमार मुंडा, बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव शामिल थे। इस मौके पर विधि व्यस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट से जानकारी लिया गया। बता दे कि प्रबंधन समिति के सदस्य इसी क्षेत्र के हैं। वे लोग रात्रि में भी समय देते हैं। इस पर्वत पर हिन्दू, जैन और बौद्ध धर्मावलंबियों का संगम स्थल है। इस रामनवमी पर्व के अवसर पर पहाड़ के ऊपर स्थि...