मुंगेर, अक्टूबर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तन्मयता से जुटे हैं। सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने एमवीआई के साथ किला परिसर स्थित अंबेडकर चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सभी छोटे बड़े वाहनों की सघन तलाशी ली गई तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन चेक किया गया। एसडीओ द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान से वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा। इस दौरान कई टोटो को बिना रजिस्ट्रेशन के परिचालित होने पर चालकों को रजिस्ट्रेशन कराने की सख्त हिदायत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...