दरभंगा, जून 28 -- बिरौल। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण मानने को लेकर पुलिस एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों की चहल कदमी तेज हो गई है । शनिवार को शनिवार को एसडीओ शशांक राज एवं एसडीपीओ अपर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि शांति समिति की बैठक के बाद वरीय अधिकारियों की नेतृत्व में क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें सुपौल बाजार के हाट गाछी,भथा, भैनी, पोखराम,सहित कई गांव का मार्च किया गया। वही लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए निर्भीक रूप से मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण मानने का संदेश दिया गया। इधर एसडीपीओ अपर पुलिस अधीक्षक ने योगदान देने के बाद क्षेत्र में अमन बनाए रखने के लिए भ्रमण तेज कर दिया है। शुक्रवार को देर रात रात...