बोकारो, जुलाई 5 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीसीएल एसडीओसीएम यानी सेलेक्टेड ढोरी ओपन कास्ट माइंस में शुक्रवार को सीसीएल रांची मुख्यालय के प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग निदेशक एस नागाचार्य औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस परियोजना में पहुंचकर यहां के कोयला उत्पादन एवं संप्रेषण कार्य को बारिकी के साथ समझा। यहां पर माइंस के उत्थान सहित सुरक्षा एवं विस्तारीकरण पर विशेष चर्चा की। बरसात के इस मौसम में भी इस परियोजना से बेहतर उत्पादन एवं संप्रेषण का आंकड़ा को देखकर काफी प्रभावित हुए। अधिकारियों को निर्देश देते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बरसात के इस मौसम में कोयला उत्पादन एवं ओबी निस्तारण करने की बात कही। कहा कि 143 हेक्टेयर जमीन का फोरेस्ट क्लीयरेंस कार्य को तेजी के साथ आगे बढ़ाते हुए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करे। चूंकि फोरेस्ट क्लीयरेंस के बा...