बोकारो, जुलाई 17 -- एसडीओसीएम प्रबंधन से राकोमयू ने 15 सूत्री मांगों पर वार्ता बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम यानी कल्याणी परियोजना कार्यालय में बुधवार को पीओ के साथ राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (राकोमयू) प्रतिनिधियों ने एजेंडा मीटिंग की। यूनियन ने 15 सूत्री मांग रखी। क्षेत्रीय सचिव महारूद्र सिंह की अगुवाई में मजदूर समस्या से अवगत कराया गया। कहा कि खदानों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है। अधिक से अधिक उत्पादन कराने में श्रमिक संगठन अपनी पूरी भागीदारी देगी। कहा कि मुख्यालय की ओर से मिले लक्ष्य को पाने के लिए प्रबंधन मशीनों का रख रखाव सही तरीके से करे ताकि उत्पादन में बाधा उत्पन्न न हो। कहा गया कि उत्पादन उत्पादकता के साथ-साथ प्रबंधन मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं का भी ख्याल रखे। कहा कि सुरक्षा...