गोरखपुर, जनवरी 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम के विद्युत वितरण मंडल ग्रामीण प्रथम में तैनात 10 एसडीओ, सात जेई, 17 जूनियर मीटर टेस्टर और दो कार्यकारी सहायक का जनवरी माह का वेतन रोक दिया गया है। आईडीएफ प्रकरणों को शून्य करने में लापरवाही, आरडीएफ और नए कनेक्शन को जारी करने में देरी को लेकर ग्रामीण प्रथम के अधीक्षण अभियंता केके राठौर ने शुक्रवार को आदेश जारी कर जनवरी माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। वहीं, कार्रवाई के बाद देर शाम जेई संघ के सचिव विजय सिंह ने बताया कि अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी आदेश निरस्त कर दिया गया। हालांकि आदेश निरस्त करने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बिजली निगम की तरफ से आईडीएफ मीटरों को नए स्मार्ट मीटर से बदलने का आदेश जारी किया था। अधीक्षण अभियंता ने जारी आदेश में बताया है कि आईडीएफ प्रकरणों को शू...