समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- सरायरंजन। प्रखंड के नरघोघी गांव स्थित इंजीनियरिंग कालेज में एसडीओ दिलीप कुमार एवं एएसपी संजय पांडे ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में एएसपी ने बताया की शनिवार की सुबह से मुसरीघरारी के बाद किसी भी बड़े वाहनों का पटोरी रोड में प्रवेश नहीं होगा। इसके बाद सरायरंजन से आने वाली वाहन पतैली चौक से पटेल चौक के रास्ते जाएगी, इसके जो भी कार्यकर्ता बाहर से आएंगे उनके लिए नरघोघी खरंजा सड़क से सुभाष चौक पर आएंगे। खजुरी चौक से सरायरंजन वाली सड़क को बंद रखा जाएगा। इसके बाद नरघोघी मैदान से इंजिनियरिंग कॉलेज तक किसी भी छोटे बड़े वाहन का प्रवेश नहीं होगा। मुसरीघरारी से बरूणा पुल चौक तक एन एच 322 सड़क पर पूर्णत: बंद रहेगी। बैठक में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। एसडीओ ने बताया की हेलिपैड पर 30 कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया...