हापुड़, नवम्बर 9 -- एसडीए मिशन स्कूल हापुड़ में सीनियर स्कूल टैलेंट एक्स्पो 2025-26 का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में नृत्य, कविता, अभिनय, भाषण, गीत एवं हिंदी, अंग्रेजी सुलेख जैसे वर्गों में छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। सीमा बंसल ने बच्चों को संबोधित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अतर सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभाएं प्रकाश में आती हैं। आरती सिंह, पूनम राणा, डॉ विजय प्रताप, ललीता चंद, रेनू सैनी समेत समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...