सहारनपुर, सितम्बर 20 -- भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता और संविदाकर्मी (मैट) को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली सदर बाजार लेकर आई। दोनों आरोपी एक व्यक्ति के मकान का नक्शा पास कराने के नाम पर एक लाख रुपये मांग रहे थे। पीड़ित ने 17 सितंबर एंटी करप्शन थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) थाने के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को वर्धमान कॉलोनी निवासी मयंक प्रकाश पांडेय ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण में तैनात अवर अभियंता रविंद्र श्रीवास्तव और संविदा कर्मचारी मैट...