शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर निगम बनने के बाद शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) का भी गठन हो चुका है। अब प्राधिकरण के नियम-कानून जिले में लागू किए जाएंगे और सुविधाएं भी उसी स्तर की मिलेंगी। सोमवार से शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण का कार्यालय ककरा स्थित नगर निगम के गेस्ट हाउस में अस्थायी रूप से संचालित किया जाएगा। सुबह नौ बजे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर यह व्यवस्था शुरू हो रही है। सचिव प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि जब तक एसडीए को स्थायी भवन नहीं मिल जाता, तब तक प्राधिकरण का संचालन नगर निगम के नवनिर्मित गेस्ट हाउस से किया जाएगा। नगर में प्राधिकरण के गठन के बाद शहर के चारों ओर के कई गांव भी इसके दायरे में आ गए हैं। ...