शामली, सितम्बर 22 -- एसडीएस स्कूल में सीबीएसई द्वारा वैल्यू एजुकेशन विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य शिक्षकों को मूल्य आधारित शिक्षा की अवधारणा से जोड़ना और विद्यार्थियों में नैतिक व सामाजिक मूल्यों के विकास के लिए शिक्षण पद्धतियों को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का संचालन रिसोर्स पर्सन दीपांशी अग्रवाल और पंकज कंसल ने किया। इसमें मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व, जीवन मूल्यों के विकास के उपाय तथा जिम्मेदार नागरिक बनाने में शिक्षकों की भूमिका पर समूह चर्चा, गतिविधियां और केस स्टडी कराए गए। प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल अकादमिक सफलता नहीं, बल्कि सत्यनिष्ठा, सम्मान और करुणा जैसे गुणों का विकास भी है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए उपयोगी बताया।...