शामली, अक्टूबर 18 -- मेरठ करनाल हाईवे पर एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट, दीपों की रोशनी और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए सुंदर रंगोलियों से सजाया गया। शनिवार को एसडीएस कांवेंट स्कूल में दीपावली महापर्व पर के अवसर पर छात्रों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक समझ को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें प्रमुख दीया मेकिंग प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की गई। जिसमें प्राथमिक स्तर पर आयुष व पंछी प्रथम, देव तोमर व अनंत द्वितीय, आरव व वीर तोमर तृतीय स्थान पर रहे।माध्यमिक स्तर पर नव्या प्रथम, नवजीत कौर व तुषार द्वितीय, वंश चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर स्तर प्रीतम प्रथम, अंशिका व इशांत द्वितीय, महक सरोहा तृतीय। सज्जा प्रत...