शामली, मई 21 -- एसडीएस कांवेंट स्कूल में सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल व इंटर में टाॅपर बच्चों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,ओर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बुधवार को मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस कान्वेंट स्कूल झिंझाना में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि पवन तरार अध्यक्ष डीसीडीएफ एवं सुशील कुमार प्रधानाचार्य चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज कांधला ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद 98 प्रतिशत अंक लाकर हाई स्कूल जिला टॉपर बने आलेख शर्मा को एसडीएम ...