गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- लोनी, संवाददाता। लोनी के चिरोड़ी गांव स्थित एसडीएस क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गनौली गांव निवासी मानव का यूपी अंडर 14 में चयन हुआ है। वह मीडियम पेसर गेंदबाज है। किशोर का चयन यूपी अंडर 14 में होने से परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। गनौली गांव निवासी मानव पिछले पांच वर्षों से चिरोड़ी गांव स्थित सरपंच दरगाही स्टेडियम में एसडीएस क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। क्रिकेट अकादमी के कोच सचिन बैंसला ने बताया कि साधारण परिवार से संबंध रखने वाले मानव मेहनती व होनहार है। वह पिछले पांच वर्ष से क्रिकेट अकादमी में मीडियम पेसर बॉलर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। कठिन मेहनत व लगन के चलते अकादमी की ओर से खेलते हुए कई प्रतियोगिता जिताने में अहम भूमिका निभाते हुए जीत दिलाई है। कोच ने बताया कि ...