समस्तीपुर, अप्रैल 10 -- रोसड़ा। विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के तहत गुरुवार को सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा के द्वारा किये गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुंवर सिंह , पैथोलॉजिस्ट कृष्णा कुमार, फार्मा काउंसलर मनीष झा, लैब टेक्निशियन हरिओम झा, लैब अस्सिटेंट श्यामबाबू यादव और योग प्रशिक्षक शशि कपूर मौजूद थे। चिकित्सकीय टीम द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीम द्वारा बीपी, शूगर, वजन,ऑक्सीजन लेवल, ब्लडग्रुप, पल्सरेट आदि की जांच की गयी। परीक्षण के उपरांत डॉ. कुंवर सिंह द्वारा आवश्यकतानुसार उपयुक्त उपचार से संबंधित चिकित्सीय सलाह भी दिया गया। उन्होंने मौजूद लोगों को स्वस्थ रहने ...