समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- रोसड़ा। सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के पूर्ववर्ती छात्र शहर के ढाब मोहल्ला निवासी कुमार आशीष को भारत सरकार के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 30 वीं वार्षिक दिवस पर अध्यक्षीय प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है। मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि कुमार आशीष को यह सम्मान क्रास कंट्री डेटा के संकलन और विश्लेषण, पृष्ठभूमि अनुसंधान और विश्लेषण तथा प्रमुख नीति सुझावों के द्वारा समयबद्ध तरीके से राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकास योजना 2047 तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है। कुमार आशीष वर्तमान में भाविप्रा में सहायक महाप्रबंधक के रूप में सेवारत हैं। कुमार आशीष 2017 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में शामिल होने से पूर्व सूक्ष्म, ल...