अमरोहा, जून 2 -- जिले में विलुप्त होने की कगार पर पहुंची नदियों को पुनर्जीवित करने की कवायद के बीच डीएम स्तर पर हसनपुर व मंडी धनौरा को नदियों को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा, पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को मंडी धनौरा ब्लॉक क्षेत्र में बगद नदी, बान नदी, कृष्णी नदी क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान बान नदी में पानी मिला जबकि गांव ढयौटी बगद नदी के उदगम क्षेत्र में फसल खड़ी थी। यहां के अलावा अन्य तीन गांवों में कृष्णी नदी में भी फसल खड़ी थी। कई अन्य क्षेत्रों में भी नदियों पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण मिला था। सीडीओ ने बीडीओ मंडी धनौरा को तीनों नदी क्षेत्रों का सर्वे कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नदियों के निरीक्षण के दौ...