बलिया, सितम्बर 19 -- नवानगर। सिकंदरपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार एसडीएम सुनील कुमार से मिले और सीएचसी पर जरूरी सुविधा सुलभ कराये जाने की मांग किया। पार्टी अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ता ने एसडीएम को बताया कि सीएचसी में मरीजों को आवश्यक सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। डाक्टर धड़ल्ले से बाहर की दवाएं लिख रहे हैं, जिसकी शिकायतें पहले भी की जा चुकी हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। उपजिलाधिकारी ने इसे गंभीरता सेलेते हुए एक सप्ताह में सुधार लाने का भरोसा दिया। इस मौके पर धीरेंद्र आनंद मिश्र, सुमंत मिश्र, देवेंद्र नाथ पांडेय, सोनू खरवार, इसल्लाह रहमान, पिंटू मिश्र, मुखिया पाण्डेय, आजाद, ज्ञान दीप मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...