पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- किसानों की समस्या को देखते हुए एसडीएम ने राइस मिलर्स को बुलाकर वार्ता की। उन्होंने खरीद शुरु करने की बात कही। इसपर राइस मिलर ने दर्ज मुकदमा को लेकर भी चर्चा की। वार्ता के बाद राइस मिलर्स ने किसान हित में धान की खरीद शुरु करा दी है।राइस मिल एसोसिएशन के सरंक्षक अजमेर सिंह छीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर मिलर्स ने धान की खरीद बंद कर दी। इससे किसानों के समाने धान बिक्री की विकट समस्या खड़ी हो गई। किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम अजीत प्रताप सिंह से मिलकर खरीद शुरु कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...