बुलंदशहर, मई 7 -- अनूपशहर। बार एसोसिएशन तथा एसडीएम के साथ वार्ता के बाद अधिवक्ताओं ने बहिष्कार का निर्णय वापस लेकर काम का शुरू किया। मंगलवार को बार एसोसिएशन के सचिव दीपेंद्र राघव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा द्वारा एसडीएम तथा अधिवक्ताओं के बीच मध्यस्थता कर दोनों पक्षों की गलतफहमियों को दूर किया है। इस दौरान वकीलों ने अपनी समस्याएं एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कीं। एसडीएम ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। दोनों की सहमति के बाद मंगलवार से बहिष्कार का निर्णय वापस होने के साथ एसडीएम न्यायालय में कामकाज शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...