मेरठ, मई 18 -- सरधना। लावड़ नगर पंचायत के कर्मचारियों ने ईओ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शनिवार को कर्मचारी सरधना तहसील आकर एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित से मिले। उन्होंने बताया कि पिछले पांच माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है जिस कारण वे परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर जनहित में वेतन दिलाने की गुहार लगाई है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरिया के नेतृत्व में कर्मचारी एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित से मिले। उन्होंने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कर्मचारियों ने बताया कि कुछ कर्मचारी करीब 14 वर्षों से कार्य कर रहे हैं लेकिन, बिना किसी आदेशों के जांच के नाम पर उनका पांच माह का वेतन रोक दिया गया जबकि जांच वाला प्रकरण ईओ, चेयरमैन और सभासदों के बीच का है। उनकी आपसी खींचतान के चलते दस क...