बलिया, अक्टूबर 13 -- बांसडीह (बलिया)। सरयू नदी की कटान से पीड़ित सुल्तानपुर गांव के लोगों ने सोमवार को तहसील में एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को छह सूत्री पत्रक सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि सरयू नदी के लगातार कटान से सुल्तानपुर गांव की खेती की सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में समाहित हो चुकी है। अब नदी गांव की आबादी से सौ मीटर की दूरी पर पहुंच चुकी है, जिससे ग्रामीणों में भय है। यदि शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति अत्यंत गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों ने सुल्तानपुर पोखरा की आबादी को सुरक्षित करने, पर्वतपुर, जयनगर से लेकर रिगवन तक जर्जर रिंग बंधा की मरम्मत कराने, सुल्तानपुर गांव को बचाने के लिए नए ठोकरों का निर्माण कराने, कटान पीड़ित किसानों को तत्काल जमीन का मुआवजा देने आदि की मांग की। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों का पत्र डीएम एव...