मधुबनी, अगस्त 1 -- फुलपरास,एक संवाददाता। एएनएम स्कूल फुलपरास की प्रथम सत्र की छात्राओं ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर हॉस्टल में हो रही समस्याओं को दूर करने की मांग रखी है। एएनएम स्कूल की बीस छात्राएं अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार से मिलकर मेस में कीड़ायुक्त खाना परोसे जाने,बिना लहसुन प्याज के खाना देने व प्राचार्य के पति को लड़की हॉस्टल में रखने का आरोप लगाई है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि मेस में हुई बैठक में इस मुद्दा को उठाया गया था इस पर प्राचार्य नीरा राय ने कहा था कि जो खाना मिल रहा है खाओं नहीं तो दूसरा खाना नहीं मिलेगा। गुस्से में आ कर पांच दिन में ही परीक्षा लेने की तिथि निर्धारित कर देने का आरोप लगाई है। जबकि इन लोगों ने बताई है कि दो माह से क्लीनिकल ड्यूटी करने के कारण ठीक से पढ़ाई नहीं हो सका है। आवेदन मिलने क...