गंगापार, अक्टूबर 14 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा साथी वकील से एसडीएम द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी से नाराज वकील अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर मंगलवार के सुबह एकजुट होकर धरना पर बैठ गए तथा न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। एसडीम रावेंद्र सिंह के पहुंचते ही मुर्दाबाद तथा वापस जाओ का जमकर नारा लगाया। धरना प्रदर्शन में एसडीएम के न आने से वकील और आक्रोशित हो उठे तथा आह्वान किया कि बुधवार के दिन तहसील के मेंन गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कोई भी अधिकारी कर्मचारी तहसील में घुसने नहीं पाएंगे। विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों का आरोप था कि पूरे तहसील परिसर में भ्रष्टाचार जोरों पर चल रहा है जिसके चलते गरीबों को न्याय पाना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं तहसीलदार एसडीएम के न्याय प्रक्रिया में सम्मिलित...