उरई, अप्रैल 19 -- कोंच, संवाददाता। नगर में खराब पडे़ हैंडपंपों को चालू करने को लेकर एसडीएम को वार्ड सभासद ने मांग पत्र सौंपा है। इसमें सर्वे कराकर हैंडपंपों को दुरुस्त कराने की मांग की। सभासद महेंद्र कुशवाहा ने उपजिलाधिकारी को समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए वार्ड नंबर 1 (पूर्वी भाग) के सरस्वती ज्ञान मंदिर के पास खराब पड़े सरकारी हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग की है। उसने बताया कि कोंच निवासी सौरभ रजक के मकान के समीप लगा यह हैंडपंप लंबे समय से खराब चल रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका सीमा के भीतर अन्य कई हैंडपंप भी जर्जर अवस्था में हैं, जिनकी शीघ्र मरम्मत आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...