बिजनौर, अगस्त 11 -- बिजनौर। महात्मा विदुर सभागार में वार्ता के दौरान सक्षम अधिकारी मौजूद न होने के चलते भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान और किसानों ने एसडीएम से वार्ता करने से इंकार कर दिया। किसानों ने वार्ता के लिए बुलाई मीटिंग का बहिष्कार कर दिया और नारेबाजी करते हुए सभागार से बाहर चले गए। किसानों की मांगों को लेकर भाकियू टिकैत गुट ने 13 अगस्त में कलक्ट्रेट में महापंचायत की घोषणा की है। इसे लेकर एसडीएम सदर नितिन कुमार ने किसानों को सोमवार 12 बजे वार्ता के लिए कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में बुलाया था। भाकियू जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान सहित किसान पदाधिकारी वार्ता के लिए मीटिंग में पहुंचे। मीटिंग में सक्षम अधिकारी मौजूद न होने के कारण किसानों ने वार्ता के लिए बुलाई मीटिंग का बहिष्कार कर दिया और एसडीएम सदर से वार्ता करने स...