घाटशिला, फरवरी 17 -- मुसाबनी। झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है, इसी के तहत मुसाबनी प्रखंड के शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल एवं प्रोजेक्ट विद्यालय महुलबेड़ा में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां मंगलवार को उर्दू विषय की परीक्षा चल रही थी। इस बीच घाटशिला एसडीएम सुनील चंद्र अचानक औचक निरीक्षण करने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ना ही अंचल अधिकारी को थी। उन्होंने औचक निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले परीक्षा केंद्र में बनाए गए हॉल में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था को देखा, कितने शिक्षक निगरानी में लगाए गए हैं उसे देखा। विद्यालय के आसपास का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर की जांच किया। शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विकास कुमा...