कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत गुरुवार को एसडीएम व सीओ ने मंझनपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाएं देखीं। मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि अभियान का द्वितीय चरण दो अक्तूबर 2025 से 11 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा व सीओ कौशाम्बी जेपी पांडेय के साथ उन्होंने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रित बालिकाओं को कानूनी सहायता एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं जैसे परामर्श, चिकित्सा सहायता, आवासीय सुविधा आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के समय समस्त अभिलेखों एवं व्यवस्थाओं का परीक्षण किया गया। निरीक्षण नोट भी लिखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...