बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- खुर्जा एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह ने शनिवार ककी शाम को पुलिस बल के साथ बाजारों में भ्रमण करते हुए त्योहार को लेकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान खरीदारी कर रहीं महिलाओं से बाजार में होने वाली परेशानियों की जानकारी ली। साथ ही महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन की जानकारी दी। बाजारों में अपने परिवार व माता-पिता के साथ घूमने आईं बच्चियों और किशोरियों से बातचीत की। उनको निश्चित होकर स्कूल जाने और बाजारों में खरीदारी करने के लिए कहा। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...